टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री Vaishali Takkar ने Indore में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। Vaishali 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बिग बॉस' जैसे कई टीवी धारावाहिकों में काम की हैं।
बता दें कि Vaishali Takkar की आत्महत्या का मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कालोनी का है। कई साल से Indore में रह रहीं टीवी सीरियल कलाकार Vaishali Takkar ने अपने Indore स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। ठक्कर स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से करियर की शुरुआत की थीं। इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था, जिससे वह बहुत फेमस हो गई थीं। अभी तक की जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।
Susant की दोस्त थीं ठक्कर
बताते चलें, Vaishali Takkar टीवी के उन सितारों में से एक थीं, जो कि Susant Singh Rajpoot को अच्छे से जानती थीं। Susant की मौत के बाद Vaishali Takkar ने भी आवाज उठाई थी। Vaishali ने Susant की मौत को murder करार दिया था। Vaishali ने दावा किया था कि रिया चक्रवर्ती की वजह से ही Susant की मौत हुई है। हालांकि, Vaishali Takkar उस समय ये नहीं जानती थीं कि वो भी Susant की तरह इतना भयावह कदम उठाने वाली हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि Vaishali Takkar अब इस दुनिया में नहीं हैं।
Vaishali को मिल चुका है गोल्डन पेटल अवार्ड्स...
Vaishali Takkar ने अपनी करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। साल 2015 में उन्हें स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला था। उन्होंने इस टेलीविजन शो से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी। इस शो के बाद वह 'ये वादा रहा', 'ये है आशिकी', 'Sasural Simar Ka', 'Super Sister', 'Lal ishq aur vish' और 'Amrit' में नजर आईं। Vaishali का सबसे पॉपुलर किरदार 'ससुराल सिमर का' का अंजलि भारद्वाज का था, जिसके लिए उन्होंने गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट actress इन निगेटिव रोल से सम्मानित भी किया जा चुका है।
साल 2019 में Vaishali टेलीविजन शो मनमोहिनी में नजर आ रही थीं, जिसमें वह मानसी का किरदार निभाई थीं। टेलीविजन के अलावा Vaishali ने फिल्मों में भी काम किया है। Vaishali मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली हैं। यह कोई फिल्मी कलाकारों का इस तरीके से आत्महत्या करना कोई पहला मामला नहीं है। इसस पहले भी कई कलाकारों ने किसी न किसी वजह से अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं। अब देखना होगा Police जांच में क्या हकीकत सामने आती है।
Actress ने एक महीने में तोड़ दी थी सगाई
पिछले साल अप्रैल के महीने में Vaishali ने सगाई की थी। actress ने अपनी रोका सेरेमनी का vedio शेयर करके fans को good news दी थी। actress की सगाई परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। हालांकि, सगाई के एक महीने बाद ही Vaishali ने अपनी सगाई तोड़ दी थी और कहा था कि वो अब अपने मंगेतर से शादी नहीं करेंगी। शादी कैंसिल करने के बाद Vaishali ने अपने रोका सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया था। Vaishali ने suicide क्यों की, ये सवाल हर किसी के मन है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर Vaishali के आत्महत्या करने की वजह क्या है। Police मामले की जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई सुराग सामने आएगा।
Actress की मौत से सदमे में फैंस
Vaishali Takkar की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है। Vaishali के आत्महत्या करने की खबर सामने आने के बाद actress के तमाम फैंस और दोस्त सदमे में हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि Vaishali अब हमारे बीच नहीं रहीं।

__2020-8-17-14-29-9_original%20copy.jpg)