पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार Taxi Driver रोजाना स्कूल के पास छात्राओं को देखकर अश्लील हरकत करता था. स्कूल के पास हमेशा अपनी टैक्सी खड़ी करता और बच्चियों को देखकर गंदी हरकतें करता था. कई बार तो उसने बच्चियों का पीछा भी किया.
Mumbaiकी कोलाबा पुलिस ने 35 साल के एक टैक्सी ड्राइवर को स्कूली छात्राओं को देखकर अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार किया है. Taxi Driver पर आरोप है कि स्कूल के पास छात्राओं को देखकर वह अश्लील हरकत करता था. शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की.
रोजाना छात्राओं को करता था परेशान
Police ने बताया कि गिरफ्तार Taxi Driver रोजाना School के पास छात्राओं को देखकर अश्लील हरकत करता था. स्कूल के पास हमेशा अपनी टैक्सी खड़ी करता और बच्चियों को देखकर गंदी हरकतें करता था. कई बार तो उसने बच्चियों का पीछा भी किया. मुंबई पुलिस ने बताया, सिकंदर खान नाम के टैक्सी ड्राइवर को शिकायत के बार गिरफ्तार किया गया है.
5वीं की छात्राओं ने अपने शिक्षकों को टैक्सी ड्राइवर की हरकतों के बारे में बताया
बताया जा रहा है कि 5वीं Class की छात्राओं ने टैक्सी ड्राइवर की अश्लील हरकतों के बारे में अपने टीचर को बताया. उसके बाद Teachers ने खुद मामले की जांच की. उसके बाद पुलिस को उस ड्राइवर की हरकतों के बारे में जानकारी दी गयी.
पुलिस ने ऐसे Taxi Driver को कब्जे में लिया
पुलिस को जब टैक्सी ड्राइवर की हरकतों के बारे में जानकारी दी गयी तो, उसकी खोज होने लगी. पुलिस ने उसके बाद गाड़ी नंबर से टैक्सी ड्राइवर सिकंदर खान तक पहुंची और उसे अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने IPC की धारा 354D और POCSO की धारा 12 के तहत मामला दर्ज की है.
Delhi के बाद Mumbai में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध
कुछ दिनों पहले ही NCRB की रिपोर्ट आयी थी, जिसमें दावा किया गया था कि देश भर में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राष्ट्रीय राजधानी Delhi है. उसके बाद Mumbai का स्थान आता है. रिपोर्ट में बताया गया कि Delhi में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सभी 19 महानगरों की श्रेणी में कुल अपराधों का 32.20 प्रतिशत हैं. Delhi के बाद वित्तीय राजधानी मुंबई थी, जहां ऐसे 5,543 मामले और Bangalore में 3,127 मामले आए थे. Mumbai और Bangalore का 19 शहरों में हुए अपराध के कुल मामलों में क्रमश: 12.76 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत का योगदान है.

