इस महीने 24 october को Diwali मनाई जाएगी। यानी अभी Diwali में करीब एक हफ्ते का समय है।Diwali पर लोग अपने घर में दीपक जलाकर पूजा करते हैं। हिन्दू धर्म में इस त्यौहार को सबसे ऊपर माना गया है। इस दिन घर में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है। Vaastu Shaastra के अनुसार, भी कुछ चीज़ें बेहद शुभ मानी जाती हैं। मान्यताओं के अनुसार Diwali के दिन अगर ये कुछ जानवर आपको दिखें तो इसका मतलब है कि माँ लक्ष्मी की कृपा आपके और आपके घर पर सदैव बनी रहेगी। दरअसल, Diwali के दिन इन जानवरों का दिखना बेहद शुभ माना गया है।तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन किन जानवरों का दिखना है बेहद शुभ।
(Cat)बिल्ली का दिखना माना जाता है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, Diwali के दिन अगर आपको अपने घर में या बाहर बिल्ली दिखे, तो उसे बेहद शुभ माना जाता है। इसका मतलब ये होता है कि अब आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
(Owl)उल्लू देखने पर मिलता है माँ लक्ष्मी का आर्शीवाद
उल्लू माता लक्ष्मी(maa laxmi) का वाहन है। इसे बेहद शुभ माना जाता है। अगर Diwali वाले दिन आपको कहीं उल्लू दिख जाए तो समझ जाइए कि आपकी किस्मत खुलने वाली है।
(Lizard) छिपकली देखने से मिलता है शुभ समाचार
घरों में छिपकली (lizard) होने से लोग बेहद परेशान होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर Diwali के दिन घर पर छिपकली दिख जाए तो ये आपके लिए बेहद शुभ संकेत है। ज्योतिष के मुताबिक, छिपकली का दिखाई देना माता लक्ष्मी के प्रसन्न होने का सूचक है।
(Cow) गाय देखने से आती हैं घर में माता लक्ष्मी
हिंदू धर्म में गाय का स्थान पूजनीय है। लोग गाय को अपनी माता मानते हैं।। अगर Diwali वाले दिन आपको कहीं गाय देखने को मिल जाए तो ये काफी शुभ संकेत होगा।

